नमस्कार दोस्तों क्या आप whatsaap चलाते हैं जाहिर सी बात है अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप whatsapp का इस्तेमाल करते ही होंगे। दोस्तो मैं आपको बता दूं कि whatsapp दुनिया का नंबर एक मैसेजिंग और चैटिंग एप्लीकेशन है। तो दोस्तो आप अपने whatsapp delete message kaise dekhe अभी तक ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं आई थी जिससे आप डिलीट मैसेज देख सके।
होता यह है की जब कभी आप whatsapp पर किसी से चैटिंग करते है तो ऐसा होता होगा की वह मैसेज को डिलीट कर देता है। तो ऐसे में आप वो whatsapp delete message kaise dekhe तो आज हम इसी को जानेंगे इस लेख में। यदि आप अपने डिलीट मैसेज देखना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
1. WhatsApp delete message kaise dekhe
कोई वायक्ति यदि आपको whatsapp पर मैसेज करके उसे डिलीट कर देता है तो उसे आप कैसे देख सकते है। यह पर मैं आपको दो तरीके बताऊंगा पहले तरीके से आपको एक application की जरूरत होगी और दूसरे तरीका बिना किसी एप्लीकेशन के। यदि आप delete for everyone वाला मैसेज भी रिकवर करना चाहती हैं तो इन दोनों तरीकों से बिलकुल कर सकते है। डिलीट मैसेज को देखने के लिए हम इस लेख में जो स्टेप बताएंगे उसे step by step follow करे।
2. App के जरिए delete message kaise dekhe
हम एक एप्लीकेशन के जरिए डिलीट मैसेज को देखते है जिसका नाम notisave है। यह आपके whatsapp के नोटिफिकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करके रखता है, यदि कोई आपको भेजा मैसेज को डिलीट या delete for everyone भी करता है तो आप उसे आसानी से रिकवर कर लेंगे।
तो दोस्तो हम notisave के जरिए बताएंगे की डिलीट मैसेज कैसे देख सकते है। Notisave एक application है जो की प्लेस्टोर पर उपलब्ध है प्लेस्टार पर इसके 69 ट्रिलियन से ज्यादा review हैं, 3.8 से ज्यादा की rating हैं और एक करोड़ से ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड कर रखा है।
तो चलिए इसको हम step wise समझते हैं:
Step 1:- तो सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर ntisave सर्च करना है यह एप आपको कुछ इस तरह दिखेगा जो नीचे इमेज में दिख रहा है इसको आपको इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2:- app को इंस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह नोटिफिकेशन का एक्सेस मांगेगा आपको allow कर देना है।
Step 3:- अब आपसे ऐप को सेलेक्ट करने को कहेगा आपके फोन में जितने भी app मौजूद है उनके नोटिफिकेशन को आप इस app me save करना चाहते है उन्हे सेलेक्ट कर ले और आपको whatsapp तो सेलेक्ट करना ही है।
Step 4:- यह सब करने के बाद आपके डिलीट मैसेज इस एप में दिखने लगेंगे यदि कोई delete for everyone भी करता है तो वह इस एप में दिखेगा।
इस लिए आप notisave का इस्तेमाल करके आप आसानी से डिलीट मैसेज को देख सकते हैं। यदि आप अपने फोन के किसी और ऐप नोटिफिकेशन को रिकवर करना चाहते है तो notisave में उसे enable कर दे।
3. बिना किसी third party के देखे डिलीट मैसेज
अब हम आपको फोन के सेटिंग में से बताएंगे बस आपको सेटिंग में कुछ सेटिंग्स को चेंज करना होगा। आपको बस हमारे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा साथ साथ करेंगे तो आप भूलेंगे नहीं। दोस्तो आज के समय में जितने भी मोबाइल फोन आ रहे हैं उन सभी में नोटिफिकेशन का ऑप्शन आता ही है साथ ही उसके अंदर नोटिफिकेशन हिस्ट्री का भी आता है। तो चलिए step wise इसको समझते है:-
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में आना है यदि आपको notification का ऑप्शन दिख रहा है, तो उस पर क्लिक करें अगर नही दिख रहा है तो उपर सर्च बार में सर्च करें।
Step 2:- notification पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफेस दिखेगा। आपको advance setting पर क्लिक करना है अगर आपके फोन में advance setting का option नही है तो more setting का होगा उस पर क्लिक करें।
Step 3:- More setting या advance setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे आपको notification history par click करना है।
Step 4:- notification history पर क्लिक करने के बाद आपको एक बटन दिखेगा वो disable होगा आपको उसे enable करना है।
लेकिन यह सब करने से पहले एक बार चेक कर ले की आपके whatsapp का नोटिफिकेशन on है या नहीं। अगर आपके whatsapp का नोटिफिकेशन on नहीं होगा तो आपका डाटा यह सेव nhi होगा। अगर आपका whatsapp का नोटिफिकेशन on है तो आपका डाटा यह सेव होगा और आप उसे कभी भी देख सकते है और रिस्टोर कर सकते है।
4. WhatsApp का backup कैसे लेते है?
WhatsApp का backup लेने के लिए आपको अपने whatsapp application में आना होगा चलिए स्टेप wise देखते हैं :-
Step 1:- सबसे पहले आपको whatsapp में आना है उसके बाद तीन डॉट वाली icon पर क्लिक करना है।
Step 2:- icon पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे आपको chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3:- अब आपके सामने नीचे की तरफ chat backup का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step 4:- अब आपके सामने backup ka option दिखेगा यदि आपको विडियोज का भी बैकअप लेना है तो नीचे की तरफ उसका ऑप्शन है उसे enable कर दे फिर backup ke button पर क्लिक करें।
फिर आपका whatsapp का backup होना शुरू हो जाएगा जब तक backup complete न हो गए तब तक उसे होने दे।
5. WhatsApp का backup restore कैसे करें?
WhatsApp का backup restore करने की नोबत तब आती है जब आपका whatsapp delete या uninstall हो गया हो चलिए जानते है कैसे आप अपने whatsapp का backup restore कर सकते है:
Step 1:- सबसे पहले आपको whatsapp को दुबारा से इंस्टॉल करना है।
Step 2:- अब आपको whatsapp को ओपन करना है और आपको अपना नंबर को डालकर next वाले बटन पर क्लिक करें।
Step 3:- अब आगे आपको backup restore का ऑप्शन दिखेगा आपको दो ऑप्शन दिखेगा restore और skip का अब आपको restore वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपका backup restore होना शुरू हो जाएगा।
अब जब तक आपका backup restore न हो जाए तब तक आपको बैक और फोन स्विच ऑफ nhi करना है। Backup restore होने के बाद अब आप अपना नाम डाल कर अपना whatsapp messanger शुरू कर सकते है।