Instagram तो आजकल बुलंदियों पर है हर कोई Instagram का इस्तेमाल कर रहा है। चाहे वहां अपने मनोरंजन के लिए या फिर पैसे कमाने के लिए। आप भी instagram चलाने वाले होंगे किसी ना किसी वजह से आप भी Instagram का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन जो लोग पैसे कमाने के लिए instagram theme page business का इस्तेमाल करते हैं।
आज मैं उन्हें Instagram theme page business के बारे में बताऊंगा। Instagram theme page business क्या है? Theme Page business से पैसे कैसे कमाते हैं? यह सब आपको इस लेख में जानने को मिलेगा। Instagram से पैसे कई तरह कमाए जा सकते हैं और कुछ लोगों ने इसे साबित भी करा है।
अगर आपको भी Instagram से पैसे कमाने हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। Instagram theme page business के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
Introduction
Instagram theme page business यह नाम आपने कहीं ना कहीं तो सुना होगा लेकिन आपको पता है। Instagram theme page business क्या है? Instagram theme page business भी एक तरह का earning method है। लेकिन जिन लोगों ने Instagram page बना रखे हैं। सिर्फ वही लोग instagram theme page business शुरू कर सकते हैं।
अगर आपका professional account है तो अपने अकाउंट को business account मैं बदलना होगा। तभी आप इसे शुरू कर सकते हैं। इससे पहले Instagram की तरफ से born on instagram के नाम से एक प्लेटफार्म है। यहां पर आपको Instagram पर पोस्ट कैसे डालते हैं? और इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं? यह सब बताया जाता है।
तो चलिए समय व्यर्थ ना करके Instagram theme page business क्या है? यह जानते हैं। Noise for voice आज आपको Instagram theme page business के बारे में पूरी जानकारी देगा। इसमें आपको यह भी जानने को मिलेगा कि Instagram theme page business से पैसे कैसे कमाए?
1. Instagram theme page business क्या है?
Instagram theme page business इसमें आपको दूसरों के प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है और कंपनी आपको अच्छा पैसा देती है। लेकिन उससे पहले कंपनी यहां सुनिश्चित करती है कि आपका इंस्टाग्राम पेज कंपनी के प्रोडक्ट से संबंधित है या नहीं। अगर आपने dog से संबंधित इंस्टाग्राम पेज बनाया है और उस page पर आप dog से संबंधित content post करते हैं।
तो आपके पास dog से संबंधित प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी आएगी। लेकिन इससे पहले आपको अपने पेज पर कुछ followers क्योंकि कंपनी चाहती है उसका प्रचार ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। यदि आपके पास अच्छे follower नहीं है लेकिन आपकी post का engagement बहुत अच्छा है।
आपकी post पर अच्छे like आते है तो इसमें भी 70% चांस होता है कि कंपनी आपसे संपर्क करेगी। कंपनी आपकी engagement पर ज्यादा ध्यान देती है इसलिए आपकी पोस्ट जितने ज्यादा लोगों के पास पहुंचे उतना अच्छा है।
2. Instagram theme page business से पैसे कैसे कमाते हैं?
जैसा कि मैंने आपको बताया कोई भी कंपनी आपके पेज पर ad run करती है तो उसके बदले कंपनी आपको पैसा देती है। लेकिन यह की तरह नहीं है कि आपका page हो जाएगा। इसमें कंपनी कुछ ही समय तक ad run करती है जैसे:- 24 घंटे 2 दिन यहां पूरे 1 हफ्ते।
एक अनुमान से कंपनी आपको 24 घंटे ad run करने का 20 से 25 dollar देती है। यदि कंपनी आपके पेज पर 1 हफ्ते के लिए ad run करती है तो आप हिसाब लगा सकते हैं एक हफ्ते में आप कितना कमा लेंगे। यह बिल्कुल आसान है कंपनी messenger के जरिए आपसे बिल्कुल frequently बात करती है। यदि आपके और भी पेजेस हैं तो आप कंपनी को उन पेजेस के बारे में बता सकते हैं।
यदि कंपनी आपके दूसरे pages से भी प्रभावित होती है तो वह आपके दोनों पेजों पर ad run करने के लिए तैयार हो जाएगी। अब यह सब तो ठीक है Instagram theme page business करने के लिए फॉलोअर्स और अच्छी engagement कहां से लाएंगे।
तो चलिए देखते हैं अच्छे फॉलोअर्स कहां से लाएं और अपनी engagement कैसे बढ़ाएं?
3. Instagram engagement कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है बस कुछ छोटी छोटी चीजों पर ध्यान रखना है। यदि आपकी इंगेजमेंट अच्छी जाती है तो आपके फॉलोअर्स खुद पर खुद बढ़ जाते हैं। तो अच्छे इंगेजमेंट लाने के लिए क्या करें? चलिए देखते हैं।
• सबसे पहले आपको अपने अकाउंट का अच्छा सा bio लिखना है और कोशिश करें अपने पेज के बारे में अच्छे से अच्छा लिखे।
• अच्छे इंगेजमेंट लाने के लिए आपको अपने पेज के कंटेंट रिलेटेड अच्छी पोस्ट डालनी होगी।
• हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करें कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही हो।
• आपकी पोस्ट की इमेज हाई क्वालिटी की होनी चाहिए जिसे लोग ज्यादा पसंद करें।
• आप अपने पोस्ट के रिलेटेड #hastag का इस्तेमाल करें जिससे आपकी पोस्ट कैटिगराइज हो सके।
• आपको अपने अकाउंट की स्टोरी पर भी ध्यान देना है आप अपने कंटेंट रिलेटेड चीजें स्टोरी में भी लगा सकते हैं।
तो दोस्तों यहां मैंने कुछ छोटी-छोटी चीजें बताई है जिनसे आपकी अच्छी इंगेजमेंट आ सकती है। जब आपकी अच्छी इंगेजमेंट आती है तो अपने आप आपके फॉलोअर्स बढ़ना शुरू हो जाते हैं। जब आपका कंटेंट ट्रेंडिंग टॉपिक से संबंधित होगा तो आपकी पोस्ट इंस्टाग्राम search पर ऊपर रैंक होगी। यही वह तरीके हैं जिनसे आप अपने इंगेजमेंट के साथ साथ अपने फॉलोवर्स भी बढ़ा सकते हैं।
Conclusion
इसलिए मैंने आपको Instagram theme page business से संबंधित सारी जानकारी इस लेख में दे दी है। इस लेख में मैंने इंस्टाग्राम से भी संबंधित कुछ जानकारी प्रदान कर है कि आप अपने पोस्ट की इंगेजमेंट कैसे बढ़ा सकते हैं।
यदि आप Instagram theme page business से पैसे कमाने चाहते हैं तो आपको कुछ समय लग सकता है। क्योंकि यह बिल्कुल यूनिक तरीका है इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है। यदि आपको इस लेख में कुछ समझने में दिक्कत हो या कोई सवाल जवाब करना हो तो कमेंट के जरिए कर सकते हैं।