Instagram reel bonus क्या है? यह कैसे मिलेगा

नमस्कार दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो Instagram reel bonus क्या है इसकी जानकारी होना जरूरी है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने नया फीचर डाला है जिसे Instagram real bonus कहते हैं। Instagram real bonus को पहले US में लागू किया गया था लेकिन अब यह भारत में लागू किया गया है। Instagram reel bonus का फायदा इंस्टाग्राम के सारे क्रिएटर उठा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यूट्यूब पर जैसे यूट्यूब शॉट्स मोनेटाइज होते हैं ठीक उसी तरह से इंस्टाग्राम reel भी अब मोनेटाइज होंगे।

यदि आप एक क्रिएटर है तो अब आपको रिल्स अपलोड करने के पैसे दिए जाएंगे ठीक यूट्यूब शॉर्ट्स की तरह। लेकिन Instagram reel bonus की सुविधा सभी क्रिएटर के पास उपलब्ध नहीं है। अब जिसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Instagram reel bonus का ऑप्शन दिख रहा है। वह उसे सेटअप करके सारी डिटेल भरकर रिल्स अपलोड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तों इस लेख में हम Instagram reel bonus क्या है इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

1. Instagram reel bonus क्या है?

Instagram reel bonus इंस्टाग्राम के क्रिएटर को reel के माध्यम से पैसा कमाने का एक तरीका है। जिसमें एक इंस्टाग्राम क्रिएटर अपना कंटेंट यानी रील अपलोड करके उससे पैसे कमा सकता है। इंस्टाग्राम पर पहले इनकम का कोई डायरेक्ट सोर्स नहीं था क्रिएटर पहले स्पॉन्सरशिप, मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाते थे। लेकिन अब बहुत से क्रिएटर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Instagram reel bonus का ऑप्शन मिल गया है।

अब जिन्हें इंस्टाग्राम रिल बोनस का ऑप्शन मिला है वह रील को अपलोड करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जैसे यूट्यूब अपने क्रिएटर को यूट्यूब शॉट्स के पैसे देता है उसी तरह इंस्टाग्राम भी अपने क्रिएटर को हर रील पर बोनस यानी पैसे देगा। यदि आपको अपने प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम बोनस का ऑप्शन नहीं मिला है तो चिंता ना करें यहां धीरे-धीरे सभी क्रिएटर को मिल रहा है।

2. अपने प्रोफाइल पर Instagram reel bonus कैसे चेक करें? 

आप कैसे पता करेंगे कि आपके प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम रिल बोनस का ऑप्शन मिला है या नहीं। आपको पूरा स्टेप में हमने बताने की कोशिश की है जिससे आप आसानी से इंस्टाग्राम बोनस का ऑप्शन चेक कर सकते हैं।

• सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करना है उसमें अपनी प्रोफाइल खोलनी है।

• प्रोफाइल ओपन करने के लिए आपको नीचे की तरफ प्रोफाइल का आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।

• प्रोफाइल खुलने के बाद आपको सबसे ऊपर 3 लाइन वाला आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें फिर आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन खुल जाएंगे।

• आपको सबसे ऊपर सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। सेटिंग पर क्लिक करने के बाद फिर से ढेर सारे ऑप्शन दिखेंगे तीसरे नंबर पर creater का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

• creator पर क्लिक करते ही यदि आपको इंस्टाग्राम रिल बोनस का ऑप्शन मिला होगा तो दिख जाएगा अगर नहीं दिख रहा तो यह ऑप्शन आपको अभी नहीं मिला है।

3. Instagram real bonus rule

दोस्तों इंस्टाग्राम रियल बोनस को पाने के भी कुछ नियम है जिसका पालन करना होगा। इंस्टाग्राम के नियम कुछ यूट्यूब के नियमों से मेलजोल खाते दिखाई पड़ते हैं।

• दोस्तों सबसे पहले तो आपका अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में क्रिएटर अकाउंट या फिर बिजनेस अकाउंट होना चाहिए।

• जब भी आप अपने अकाउंट पर कोई कंटेंट यानी रियल अपलोड करते वक्त उस पर कॉपीराइट का क्लेम नहीं लगना चाहिए. वह कॉपीराइट फ्री होनी चाहिए मतलब वह कंटेंट आपका खुद का होना चाहिए।

• रील्स बनाते समय उसमें कोई ब्रांड प्रमोशन नहीं होना चाहिए इससे क्लेम लग सकता है

• इसके अलावा आपको इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा।

दोस्तों सभी लोग चिल्लाते हैं कि इंस्टाग्राम पर जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे उतनी अच्छी कमाई होगी। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है Instagram reel bonus से भी पैसा कमा सकते हैं। यदि आपको इंस्टाग्राम रील बोनस के सारे नियमों के बारे में जानना है तो इंस्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ सकते हैं।

4. Reel bonus का ऑप्शन आने के बाद क्या करें? 

दोस्तों अब जिन लोगों को रिल बोनस का ऑप्शन मिल चुका है वह कुछ सेटिंग करके रिल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। बस आपको इसमें कुछ बताई गई सेटिंग को परखना है उसके बाद आपके बैंक खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे।

• सबसे पहले आपको reel bonus के ऑप्शन पर जाना है।

• reel bonus पर जाकर try it पर क्लिक करना है।

• try it पर क्लिक करने के बाद get started पर क्लिक करना है।

• उसके बाद आपको reel bonus के terms and conditions को agree करना होगा।

• अब आपसे आपका नाम और जन्मतिथि और कंट्री पूछेगा उसे आपको लिख देना है।

• यह सब करने के बाद आपसे कुछ और भी पर्सनल चीज़ें पूछेगा जिसे आपको बता देना है जैसे बैंक अकाउंट।

यह सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका reel bonus अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा अब आप रील बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस लेख में मैंने आपको Instagram reel bonus क्या है? यह कैसे मिलेगा यह सब इस लेख में विस्तार पूर्वक बता दिया है। यदि फिर भी आपको इस लेख में कुछ समझ ना आया हो या इससे संबंधित और कोई जानकारी लेनी हो तो कमेंट के जरिए बता सकते हैं। यदि इस लेख में इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है उसे भी आप कमेंट के जरिए बता सकते हैं। इस तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस साइट को फॉलो कर सकते हैं यहां पर आपको टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारियां जानने को मिलेंगी।

Leave a Comment