क्या आपने discord का नाम कहीं ना कहीं सुना होगा या यह नाम उन लोगों ने जरूर सुना होगा जो लोग gaming field में है। जो लोग गेम खेलते हैं यार गेम वीडियो बनाते हैं उन्हें discord के बारे में जानकारी होती है। लेकिन जिसको discord के बारे में कुछ नहीं पता वह इस लेख में discord क्या है? discord meaning in Hindi यह जानने को मिलेगा।
समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें तरह-तरह के जानकारी प्राप्त करना पसंद होता है। शायद आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो खाली समय में तरह-तरह की जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं। जैसा मैंने आपको बताया कि discord gaming field में अधिकतर इस्तेमाल होता है लेकिन ऐसा नहीं है।
इसे आप और भी कई तरह के फील्ड में इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको इस लेख में आगे बताया गया है। आपने कभी भी यूट्यूब पर गेमिंग के वीडियो देखे होंगे या देखेंगे तो उसमें discord नामक शब्द का उपयोग किया होता है। आजकल pubg और free fire के वीडियो ज्यादा देखने को मिलते हैं
उसमें free fire discord server और pubG discord server के बारे में बताया जाता है। Discord server meaning in Hindi के बारे में हम noise for voice की इस पोस्ट के द्वारा विस्तार पूर्वक समझते हैं।
1. Discord क्या है?
Discord को हम WhatsApp, facebook या Instagram से जोड़ सकते हैं क्योंकि यह काफी हद तक मिलता जुलता है। लेकिन आप WhatsApp, Instagram और facebook पर लोगों को personal message और अन्य चीजें भेज सकते हैं। लेकिन discord में ऐसा नहीं है यहां पर discord के server को जितने लोगों ने join करा होगा उन सभी को वह मैसेज दिखेगा।
Discord का server इसी चीज को देखकर बनाया गया है की किसी भी field के लोग एक ही group में chat कर पाएं और अपनी समस्या हल कर पाए। Discord server को अधिकतर gamer ही इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि free fire और pubG जैसे गेम खेलते समय बात करते हैं आपने बहुत से लोगों को देखा भी होगा तो वहां पर वह लोग discord का इस्तेमाल करते हैं। एक बात और discord का इस्तेमाल करने पर आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है।
2. Discord server क्या है?
Discord server की meaning हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं। जैसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम में ग्रुप बनाए जाते हैं जिसमें ग्रुप के मेंबर चैट कर सकते हैं। उसी तरह से डिस्काउंट पर भी ग्रुप बनाए जाते हैं और लोग उसे ज्वाइन करते हैं जिसे लोग discord server कहते हैं।
Discord server का इस्तेमाल करने से आप काफी जानकारी बटोर सकते हैं। यहां से आप एजुकेशन, गेमिंग और डिजिटली किसी भी चीज की जानकारी ले सकते हैं। यह प्लेटफार्म उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है जो लोग ऑनलाइन कुछ नया सीखना चाहते हैं। या फिर आप घर पर रहकर ऑनलाइन कुछ नया सीखना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है।
3. Discord कैसे download करें?
Discord के बारे में हमने बहुत कुछ जान लिया अब जानेंगे discord app download कैसे करें? मैं आपको फोन में और डेक्सटॉप में और फोन में चलाना बताऊंगा। हम पहले बात करते हैं कि डेक्सटॉप में discord कैसे चलाएं अभी भी बहुत से लोग हैं जो डेक्सटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए जानते हैं:-
• सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उसमें discord search करना है।
• सबसे पहली साइट को ओपन करना है जो discord.com के URL के नाम से होगी।
• ओपन करने के बाद आपको open in browser का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है। Discord को चलाने के लिए अकाउंट की जरूरत होगी जो हम लेख में आगे देखेंगे।
* फोन में discord कैसे download करें?
• फोन में discord चलाने के लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाना है उसके सर्च बॉक्स में discord search करना है।
• अब आपके सामने discord का ऐप दिखेगा उसके बगल में इंस्टॉल का बटन होगा उसे दबा कर ऐप डाउनलोड कर ले।
4. Discord में account कैसे बनाएं?
हमने discord के बारे में लगभग सारी जानकारी आप तक पहुंचा दी है अब बात करते हैं discord पर अकाउंट कैसे बनाएं? दोस्तों जहां पर ज्ञान या नए लोगों से बातचीत करने को मिले वह अपॉर्चुनिटी नहीं छोड़नी चाहिए।
जहां पर हमें कुछ नया सीखने को मिले या किसी तरह का ज्ञान मिले वह हमें नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि जितना ज्ञान ले सको उतना लो। Discord पर अकाउंट कैसे बनाया हमने नीचे कुछ स्टेप में बताएं हैं जिसे पढ़कर आप discord पर अकाउंट कैसे क्रिएट कर सकते हैं:-
• जैसे ही आप ऐप खोलेंगे आपसे आपका यूजरनेम पूछेगा कि आप अपना यूजर नेम क्या रखना चाहेंगे।
• उसके बाद कैप्चा फिल करके अगले स्टेप पर आना है आपको अपनी जन्मतिथि बतानी है उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
• अब आपके सामने बहुत से फील्ड खुल जाएंगी जैसे:- गेमिंग, स्टडी, स्कूल ग्रुप आदि। इसमें से आपको जिस भी ग्रुप का सरवर ज्वाइन करना है आप उसे सिलेक्ट कर ले।
• अब आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आएंगे एक पब्लिक का और दूसरा फ्रेंड का आएगा। यदि आपको सरवर पब्लिक रखना है तो पब्लिक को सेलेक्ट करें या सिर्फ फ्रेंड तक सीमित रखना है तो फ्रेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपके सामने आपका server का नाम दिखने लगेगा यदि आप इसमें कुछ एडिट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अपनी DP में फोटो भी लगा सकते हैं। यह सब करने के बाद आपको क्रिएट के बटन पर क्लिक करना है।
• अब आपका discord server account बन चुका है अब आपको अपना ईमेल और नया पासवर्ड बनाना है। ध्यान रहे आपको यहां अपना पासवर्ड बनाते समय अपने Gmail का पासवर्ड नहीं डालना है।
• इसके बाद आपको आपके उसी ईमेल पर एक confirmation email आएगा। उस ईमेल में एक लिंक दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना ईमेल कंफर्म कर लेना है।
इन सभी स्टाफ को फॉलो करके आप अपना discord server account बना सकते हैं। किसी भी फील्ड से संबंधित अपने मन का सरवर ज्वाइन कर सकते हैं जिसमें से आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिल सकता है।