Mobile से webstory कैसे बनाएं? पूरी जानकारी हिंदी में

यदि आप एक वेबसाइट कंटेंट क्रिएटर हैं तो आपको वेब स्टोरी के बारे में पता होना चाहिए। वेब स्टोरी इन दिनों काफी चर्चा में है वेब स्टोरी की अहमियत सभी ब्लॉगर को पता होना चाहिए। आज हम Mobile से webstory कैसे बनाएं? इस पर चर्चा करेंगे क्योंकि अधिकतर ब्लॉगर ऐसे हैं जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर जैसे गैजेट्स उपलब्ध नहीं है।

उनके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन है जिससे वहां ब्लॉगिंग करते हैं जिससे उन्हें वेब स्टोरी बनाने में दिक्कत होती है। क्योंकि मोबाइल से वेब स्टोरी बनाने में परेशानी होती है वेब स्टोरी का प्लगइन सिर्फ लैपटॉप या डेक्सटॉप नहीं काम करता है। लेकिन अब आप अपने फोन से ही आराम से वेब स्टोरी बनाकर पब्लिश कर सकते हैं। इस लेख में आपको mobile से webstory कैसे बनाएं? इसका समाधान मिलेगा।

हमारे बहुत से भाई बंधु ऐसे हैं जो आधा अधूरा लेख पढ़कर काम को अंजाम देने लगते हैं। आधा अधूरा पढ़ने से उन्हें लेख में बताई गई पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है जिससे उन्हें बाद में सफलता मिलती है। इसलिए आपको जानना है कि mobile से web story कैसे बनाएं? तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें। इसमें कोडिंग और स्टेप्स का भी उपयोग होगा, जिसकी मदद से आप मोबाइल से वेब स्टोरी बना पाएंगे तो ध्यान पूर्वक पूरा लेख पढ़ें।

1. Web story क्या है?

Web story एक ऐसा फीचर है जो सिर्फ वेब पर यानि गूगल पर ही काम कर सकता है। इसमें आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह फुल स्क्रीन कंटेंट स्टोरी के माध्यम से देखने को मिलते हैं। इसमें आप किसी भी बड़ी जानकारी को छोटे कंटेंट में तब्दील करके वेब स्टोरी के माध्यम से दूसरों तक पेश कर सकते हैं।

दूसरे अन्य एप्लीकेशन की स्टोरी की तरह वेब स्टोरी को स्लाइड या स्वाइप कर सकते हैं और इसमें आप अपने फुल कंटेंट का लिंक दे सकते हैं। जिससे यूजर लिंक पर क्लिक करके आपकी साइट पर पहुंचकर जानकारी विस्तार पूर्वक पढ़ सकता है। लेकिन इसमें आपको 5 या 5 से ज्यादा स्टोरी के पेज लगाने होते हैं जिसे यूजर स्लाइड करके पढता है।

• Web story क्यों जरूरी है?

यदि आपकी एक न्यूज़ की साइट है तो वेब स्टोरी आपके लिए और आपके यूजर के लिए अच्छी साबित हो सकती है। वेब स्टोरी के माध्यम से आप कुछ ही वाक्यों में आप अपने यूज़र तक जानकारी दे सकते हैं।

जरूरी नहीं है कि यहां सिर्फ न्यूज़ जैसी साइटों के लिए उपयोगी है यदि आपकी साइट किसी अन्य विषय पर है। तो आप अपनी मर्जी से महत्वपूर्ण जानकारी छोटे वाक्यों में तब्दील करके अपने विजिटर तक पहुंचा सकते हैं।

2. Web story से क्या लाभ है?

यहां तो सभी को पता होगा कि साइट पर ट्रैफिक आना कितना जरूरी होता है। यदि आपकी साइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा तो आपको दिक्कत हो सकती है। अब इसी में वेब स्टोरी अपना अहम भूमिका निभाती है वेब स्टोरी बनाने से बहुत से लाभ होते हैं। यदि आप रोजाना वेब स्टोरी बनाते हैं तो आपके विजिटर्स बढ़ जाते हैं आपकी साइट पर ट्रैफिक आने लगता है।

इससे या फायदा है कि आपकी साइट ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में जाती है, जिससे आपकी साइट को प्रोप्लेरिटी मिलती है साइट पर ट्रस्ट बढ़ता है। वेब स्टोरी लगाने से यह फायदा भी है कि आप की स्टोरी और पोस्ट डिस्कवर में दिखने लगती हैं। जिससे आपको भारी-भरकम ट्रैफिक मिलता है उम्मीद है आपको वेब स्टोरी के लाभ के बारे में पता चल गया होगा।

3. Mobile से webstory कैसे बनाएं?

मोबाइल से वेब स्टोरी बनाना आसान है इसके लिए आपको visual stroies application की जरूरत होगी। Visual stroies application आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इससे पहले आपने वर्डप्रेस प्लगइन में वेब स्टोरी के प्लगइन को इंस्टॉल किया है। तो उसे डीएक्टिवेट कर दें या फिर डिलीट कर दें क्योंकि आपको पता है वेब स्टोरी प्लगइन मोबाइल में सपोर्ट नहीं करती है।

इसलिए अब आपको visual stroies एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके सारा सेटअप करना है साथ ही अपनी साइट जोड़नी है। Visual stroies की सेवा बिल्कुल फ्री है इसमें आपको हर एक स्ट्रीम से संबंधित इमेजेस भी मिलती हैं। Visual stroies में स्टोरी क्रिएट करना भी आसान है इसके फंक्शन आपको जल्दी समझ आ जाएंगे।

4. Visual stroies से web story कैसे बनाएं?

यदि आपने visual stroies download कर ली है तो अब आपको Visual stroies से web story कैसे बनाएं? यह बताया जाएगा। जिन लोगों ने विजुअल स्टोरी का एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना चाहते है वह इसकी वेबसाइट पर जाकर अपनी वेब स्टोरी बना सकते हैं।

वेब स्टोरी बनाने का जो तरीका विजुअल स्टोरीज के एप्लीकेशन में है वही तरीका इसकी वेबसाइट में है जिससे आपको दिक्कत नहीं होगी। अब हम जानते हैं visual stroies से web story कैसे बनाएं:-

• सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से visual stroies का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।

• एप्लीकेशन को खोलने के बाद आपको ऊपर की तरफ दो बटन दिखेंगे लॉगइन और साइन अप का साइन अप पर क्लिक करें।

• अब आपको अपने ईमेल आईडी से साइन अप करना है यदि आप किसी कंपनी के लिए बना रहे हैं। तो ऑर्गेनाइजेशन पर क्लिक करें यदि अपने लिए बना रहे हैं तो इंडिविजुअल पर क्लिक करें।

• इंडिविजुअल पर क्लिक करने के बाद आपको नेम, ई-मेल, पासवर्ड भरकर साइन अप पर क्लिक करना है।

• अब आपका अकाउंट बन चुका है इससे पहले आपको अपना ईमेल कंफर्म करना होगा।

• विजुअल स्टोरीज की तरफ से आपको एक ईमेल आएगा उस ईमेल को खोलें उसमें एक एक्टिवेशन लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें फिर उसमें आपसे ईमेल और पासवर्ड मांगेगा जो अकाउंट बनाते समय बनाया था उसे डालकर आप अपना अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं।

Leave a Comment