नमस्कार मित्रों आप सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो अवश्य ही करते होंगे। यदि आप सोशल मीडिया चलाते हैं वहां पर किसी पेज को फॉलो करा है तो आप social media influencer के बारे में पता होगा। काफी लोग दूसरे social media influencer को देखकर उनका भी मन होता है social media के कामयाब influencer कैसे बने? तो दोस्तों आप सोशल मीडिया का कामयाब इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको कुछ सामान्य बाद जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी social media influencer मौजूद है। यदि आपको भी social media influencer मैं अपना नाम बनाना है तो इस लेख में बताई गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। Social media influencer बनने से पहले एक और जरूरी बात। इसमें आपको धैर्य बनाए रखना होगा तभी धीरे-धीरे सफलता आपके कदम चूमेगी। तो दोस्तों इस लेख में हम social media का कामयाब influencer कैसे बने? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।
1. किसी भी social media का कामयाब influencer कैसे बने?
एक कामयाब social media influencer बनना इतना आसान नहीं है और ना ही मुश्किल है। यदि आप लेख में बताए गए सारे तरीकों का अच्छे से पालन करते हैं तो आप धीरे-धीरे कामयाबी की ओर बढ़ते जाएंगे। एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है
इसमें सिर्फ आपकी मेहनत और थोड़ा धैर्य की जरूरत होती है। यदि आप अपने कंटेंट को प्रमोट करना चाहते हैं तो आपसे कुछ चार्ज लिया जाएगा इसके अलावा इसमें कुछ भी नहीं लगता। यह तो हो गई कुछ सामान निभाते हैं जानते हैं कामयाब social media influencer बनने के लिए क्या करें?
• एक अच्छा niche चुनें
यदि आपको एक सफल इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको एक अच्छे niche का चुनाव करना जरूरी है। Niche के हिसाब से आप कंटेंट बनाकर पोस्ट करेंगे तो niche से संबंधित लोग आप से जुड़ेंगे। Niche चुने के दो तरीके हैं पहला तो आपकी रुचि जिस चीज में हो आप उससे संबंधित कंटेंट बना सकते हैं।
इससे आपको कंटेंट ढूंढने में और पोस्ट करने में देर नहीं होगी और आपके फॉलोवर्स को समय पर कंटेंट मिलता रहेगा। दूसरा तरीका जिस niche में अभी कंपटीशन कम है उस niche पर काम करें जिससे आपको जल्दी से ग्रोथ मिल सके। आप ज्यादा कंपटीशन वाले niche पर भी काम कर सकते हैं परंतु इसमें आपको जल्दी ग्रोथ नहीं मिलेगी। इसमें आपको अपने competitor से ज्यादा मेहनत करनी होगी उसके आसपास आने के लिए।
• Account पर niche के हिसाब से अच्छा bio
अकाउंट के प्रोफाइल पर एक अच्छा bio बहुत जरूरी होता है वह आपके प्रोफाइल के बारे में दर्शाता है। जब कभी आपकी पोस्ट सर्च में ऊपर रैंक होती है तो ऑडियंस आपकी प्रोफाइल पर आती है और bio पड़ती है। आप अपने प्रोफाइल के bio में कुछ ऐसा लिखिए
जिससे ऑडियंस देखते समझ जाए यह अकाउंट किस niche से संबंधित है। Bio को पढ़कर ऑडियंस पर अलग प्रभाव पड़ना चाहिए जिससे वह आपको फॉलो करें। जब आपकी पोस्ट रैंक कर रही है और ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है तो कंपनियां ब्रांड प्रमोशन के लिए आपके प्रोफाइल के bio को पढती हैं तब आपसे संपर्क करती हैं।
• अपनी post को क्रिएटिव बनाएं
दोस्तों जिस niche से संबंधित आप पोस्ट बनाते हैं उसे जितना क्रिएटिव बना सकते हैं उतना बनाएं। कोशिश करें कि आप जो भी पोस्ट तैयार कर रहे हैं उसे देखकर या पढ़कर ऑडियंस को समझ आ सके। आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि पोस्ट के इमेज को अच्छी क्वालिटी में पोस्ट करें।
यदि आप पढ़ाई लिखाई इसकी चीजें पोस्ट करते हैं तो उसकी अच्छे से व्याख्या करें जिससे पढ़ने वाले को आप पर भरोसा हो जाए। लेकिन इस समय कंपटीशन बहुत बढ़ गया है तो आप अपने कंटेंट को लोगों के सामने कुछ अलग तरीके से प्रस्तुत करें। जिससे ऑडियंस आपकी तरफ आकर्षित हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
• Audiance के प्रति एक्टिव और अपडेट रहें
जब आप अपने ऑडियंस के बीच में अच्छा रिश्ता बना लेते हैं ऑडियंस का विश्वास बढ़ जाता है तो वह कंटेंट से संबंधित सवाल जवाब भी कर सकते हैं। यदि आपका कंटेंट पढ़ाई लिखाई से संबंधित है तो अवश्य ही ऑडियंस आपसे सवाल जवाब करेगी तो इसलिए आपको एक्टिव रहना है।
यदि आपको कंटेंट कुछ हटके है तो आपको अपने ऑडियंस के बीच अपडेट रहना होगा समय-समय पर कंटेंट पोस्ट करना होगा। हमेशा ट्रेंडिंग चीजों पर कंटेंट बनाना होगा जिससे आपकी पोस्ट सर्च में ऊपर दिखेगी और ऑडियंस का विश्वास भी बढ़ेगा। इससे आप की इंगेजमेंट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो पोस्ट के लिए बहुत जरूरी होती है।
• अपने कंटेंट का promotion करें
एक कामयाब social media influencer बनने के लिए आपको promotion की भी जरूरत होगी। लोगों के अंदर अपने प्रति विश्वास लाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होगा। आप अपने कंटेंट से संबंधित अकाउंट से प्रमोट कर सकते हैं.
ऐसा करने से आपका यह फायदा होगा कि आपको अपने कंटेंट से संबंधित ही ऑडियंस मिलेगी। अकाउंट को प्रमोट करने से आपके फॉलोवर्स जल्दी बढ़ने के ज्यादा चांस होता है। प्रमोशन के अलावा आप अपने पोस्ट में hashtags का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि hashtags पोस्ट को category में बांटती है और उसके अनुसार पोस्ट रैंक होती है इससे आप ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे।
निष्कर्ष
तो दोस्तो इस लेख में मैंने आपको social media का कामयाब influencer कैसे बने? यह जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी हैं। इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रकार की जानकारी जानना चाहते हो तो कमेंट में बताए। इस लेख में बताए गए सारे तरीके सही है और आप इस पर कुछ दिन कार्य करते हैं तो आपको जरूर इसमें बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यदि आपको ऐसी जानकारियां प्राप्त करना अच्छा लगता है तो इस साइट पर जरूर आगमन करें। इसलिए को आप अपने करीबी लोगों तक अवश्य पहुंचाएं जिससे उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।