नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप स्वागत है आपका आज के इस लेख में आज मैं इस लेख में फोन से पैसे कैसे कमाए? यह बताऊंगा। आजकल फोन तो सभी के पास है लेकिन आपको पता है कि फोन से पैसे कमाए जा सकते हैं। इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप दिन के 500 से 700 तक आराम से कमा लेंगे।
आजकल के लोग ऑनलाइन earning कैसे करें जानना चाहते हैं इसी को देखते हुए मैं आज का यह लेख लाया हूं। आजकल लोग फोन का सही उपयोग करें तो उससे अच्छे पैसे कमा लेंगे। Online earning के लिए जरूरी नहीं है कि आपको लैपटॉप या कंप्यूटर चलाना आना चाहिए। फोन का इस्तेमाल करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
पर आपको उस तरीके के बारे में पता होना चाहिए। आज मैं आपको फोन से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे।
Introduction
आजकल के जमाने में स्मार्टफोन तो सभी के पास है लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता फोन से पैसे कैसे कमाए? जिन लोगों को पता है फोन से पैसे कैसे कमाए वह आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आपको नहीं पता कि फोन से पैसे कैसे कमाए? Online earning कैसे करें? यह इस लेख में बताऊंगा। इस लेख में मैं आपको फोन से पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा
जिसे आप कहीं पर भी कर सकते हैं इस लेख में बताए गए तरीके से आप आसानी से 500 से 700 रुपए दिन का कमा सकते हैं। नॉइस फॉर वॉइस आज आपके लिए यह लेख लाया है जिसमें आप फोन से पैसे कैसे कमाए? Online earning कैसे करें? फोन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? फोन से पैसे कमाने का तरीका यह सब इस लेख में बताऊंगा।
1. Reffer and earn
अगर आप फोन चलाते हैं तो आपने reffer and earn का नाम तो सुना होगा। Reffer and earn का मतलब होता है कि किसी ऐप, टूल या वेबसाइट को लिंक के जरिए दूसरों तक पहुंचाना। जब वह लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस ऐप, टूल या वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो उसके बदले ऐप, टूल या वेबसाइट आपको ऐसे देती है।
आजकल बहुत से ऐसे ऐप, टूल या वेबसाइट है जो अपने users बढ़ाने के लिए reffer and earn का प्रोग्राम चलाती है। इस समय ज्यादातर लोग पेटीएम, फोनपे से reffer and earn कर रहे हैं इसमें आपको एक रेफर के ₹100 तक दिए जाते हैं। लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म के नाम बताऊंगा जिनकी मदद से आप एक रेफर का 1000 से 1200 तक कमा सकते हैं। अगर आप इन प्लेटफार्म पर अच्छे से ध्यान देंगे तो वहां से आप आसानी से अच्छा पैसा कमा पाएंगे अब मैं आपको व प्लेटफार्म के बारे में बताता हूं। 1. Angel broking 2. Bitbns 3. Grow 4. Upstox 5. Instamojo यह सारी जानी मानी एप्लीकेशन है जिसे reffer करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
2. Viggle
आपको पता है कि आप टीवी शोज और अपने पसंद के गाने सुनकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन नहीं हो रहा तो इस लेख को पढ़िए यकीन हो जाएगा। दोस्तों viggle एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप वीडियोस, म्यूजिक सुनकर पैसे कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा
एक और बात यहां पर आप दूसरों के सवालों का जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म उनके लिए बहुत अच्छा है जो लोग वीडियोस और म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। इसमें आप अपनी पसंद के वीडियोस और म्यूजिक देखकर पैसे कमा सकते हैं।
Viggle application compensation चित्तौड़ पर आपको गिफ्ट कार्ड्स, शॉपिंग बाउचर, और तोहफे देते हैं। Viggle application पर आप वीडियो देखते हैं या म्यूजिक सुनते हैं तो वह आपको पॉइंट देता है जिसे आप reward के तौर पर reedm कर सकते हैं।
3. Meme chat
Meme chat एक ऐसा प्लेटफार्म है उसे आज के जमाने में सब पसंद करते हैं। Meme एक ऐसा कार्टून बन गया है जिसे देखना और पढ़ना सभी पसंद करते हैं। Meme chat app ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर एक बच्चा भी meme बनाकर पैसे कमा सकता है।
Meme बनाने के लिए आपको meme chat app install करना होगा जो कि आपको play store से आसानी से मिल जाएगा। Meme chat app को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें meme बनाने हैं और हर एक meme publish करने के बाद से approve जरूर करें। जब आपके meme category wise approve हो जाता है
तो आपको mc के रूप में पैसे मिलते हैं जिसे आप आसानी से अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। Meme chat एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अभी तक बढ़ता चला जा रहा है क्योंकि मार्केट में इसकी बहुत मांग है और लोग इसे देखना पढ़ना पसंद करते हैं।
4. Google map
दोस्तों क्या आप मानेंगे की गूगल मैप से पैसे कमाए जा सकते हैं सुनने में तो अलग और नया लगा होगा तो चलिए मैं बताता हूं। अगर आपको गूगल मैप से पैसे कमाने हैं तो आपको गूगल मैप की थोड़ी नॉलेज होनी चाहिए। आपको गूगल मैप अच्छे से चलाना आता है तो आप लोगों के बिजनेस को गूगल मैप पर वेरीफाई करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको गूगल पर ऐसा बिजनेस ढूंढना होगा जो गूगल मैप पर वेरीफाई ना हो आपको बस बिजनेस को गूगल मैप पर वेरीफाई करवाना है जो कि गूगल मैप पर वेरीफाई नहीं है। अब इसको आपको बिजनेस के owner का ईमेल आईडी ढूंढ कर उसे ईमेल करना होगा।
यदि वहां राजी है अपना बिजनेस वेरीफाई करवाने के लिए तो आप गूगल मैप पर उसका बिजनेस वेरीफाई कर सकते हैं। बिजनेस owner इसके बदले आपको पैसे देता है इस तरह से गूगल मैप से पैसे कमाए।
5. Play games
आजकल तो कोई ऐसा आदमी नहीं होगा जो गेम ना खेलता हो आजकल सब फोन में गेम खेलते हैं। तो दोस्तों आपको पता है कि आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल के लड़के pubg और free fire के दीवाने हो चुके हैं दिन भर बंदूके चलाते रहते हैं। आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जो गेम खेल कर अपनी जेब खर्च निकाल रहे हैं।
गेम तो आप कहीं भी खाली समय में खेलते होंगे इसका मतलब खाली समय में भी पैसा। मैं आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म बताऊंगा जिनकी मदद से आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें winzo, dream11, bigcash और gamezy यह सारे प्लेटफार्म शामिल हैं
इसमें आपको वह सारे गेम मिल जाएंगे जो आप रोजाना खेलते हैं जैसे:- Ludo, carrom, cricket, chess, आदि। इन प्लेटफार्म से गेम खेल कर आप कैसे जीत सकते हैं और अपने पेटीएम वॉलेट या खाते में आसानी से डाल सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों मैंने आपको इस लेख में फोन से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में पांच ऐसे तरीके बताए हैं। जिन्हें आप आसानी से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इस लेख में बताए गए सारे तरीके अच्छे काम करते हैं और यदि आप इनमें के कुछ तरीकों को अच्छे से करेंगे तो आप महीने में अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे।
इस लेख में मैंने आपको फोन से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में बताया है यदि आपको इससे संबंधित कोई परेशानी हो या लेख में कुछ समझ नहीं आया तो आप मुझे कमेंट के जरिए बता सकते हैं। दोस्तो अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई जानकारी देनी हो या कुछ सवाल जवाब करना हो तो बेझिझक कमेंट के जरिए कर सकते हैं।